Saturday, November 12, 2016

Main features new Indian rupees:- असली या नकली 2000 रुपये के नोट

Main features new Indian rupees... असली या नकली 2000 के नोट 
हाल ही मे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08.11.2016 के मध्यरात्री मे देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज आधी रात से 500 और   1000 रूपये के नोट बंद हो गए है।

वे अब कागज के टुकडो से अधिक कुछ नही होगे।
आखिर किस वजह से कोई भी देश पुराने नोटो को बंद कर देता है?

जब काला धन बढ जाता है। और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन जाता है। तो इसे दूर करने के लिए विमुद्रीकरण की विधि अपनाई जाती है। इसके अन्तर्गत सरकार पुरानी मुद्रा को समाप्त कर देती है। और नई मुद्रा चालु कर देती है ।
जिनके पास कालाधन होता है वह उसके बदले मे नई मुद्रा लेने का साहस नही जुटा पाते है और कालाधन स्वयं ही नष्ट हो जाता है

शायद यही कारण थे जिसकी वजह से भारत सरकार ने 500और 1000 रूपये की मुद्रा समाप्त कर दी और इसके जगह पर नई मुद्रा 500 और 2000 रूपये के नोट चालू कर दिया।

क्योंकि ज्यादातर 500 और 1000 के नोट ही कालाधन के रुप मे इस्तेमाल होते थे ।

इस समय जो 2000 रुपये के नोट चालू किए गए है उनके बारे मे 12 ऐसी बाते जो  हर शख्स को जानना चाहिए ।

1. आगे की ओर सी थ्रू रजिस्टर मे 2000 रूपए लिखा होगा।आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम पर से जानी जाती है। नोट मे फूल की जगह इसका मूल्य होगा।


2. अगर इस नोट को हम आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखे तो यहाँ पर 2000 लिखा दिखेगा ।



3. देवनागरी मे 2000 लिखा दिखेगा ।


4. सेंटर मे महात्मा गाँधी की तस्वीर है।


5. छोटी- छोटे अक्षरो मे RBI और 2000 लिखा है।


6. नोट को हल्का मोडने पर इस थ्रीड कलर हरा से नीला हो जाता है।


7. गारंटी क्लाॅज , गवर्नर के सिग्नेचर, प्रामिस क्लाॅज और RBI का लोगो दाहिने तरफ है।


8. नीचे से दाए तरफ रूपए के सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा । ये रंग बदल इंक मे लिखा है, जो हरा से नीले रंग मे बदलेगा ।


9, नोट के ऊपर से बाएं तरफ और नीचे से दाएं तरफ नंबर पैनल होगा । पैनल मे नंबर छोटे से बडे होगे। कमजोर  आंखो वालो के लिए महात्मा गाँधी की पोट्रेट,  अशोक स्तम्भ और ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदुरे मे है


10. यहॉ पर महात्मा गाँधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाॅटरमार्क है ।


11. दाहिने तरफ अशोक स्तम्भ है।


12. 2000 के नए नोट मे द्रष्टिहीनो के लिए महात्मा गाँधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदुरे मे है।


यह जानकारी आपको कैसी लगी जरुर कमेंट्स करके हमे बताए ।
please follow me
Rohitkumar.joy34@gmail.com