Tuesday, November 1, 2016

डेनमार्क है दूनिया का खुशहाल देश:-


डेनमार्क है दुनिया  का खुशहाल देश
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार  ये देश ऐसे है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति अवसाद रोग से पीड़ित नही है। अध्ययन मे दुख, निराशा , अरूचि, अनिद्रा आदि अवसाद के जो मानक बनाए गये थे उनके आधार पर ये देश स्वाभाविक रूप से अवसादग्रस्त देश नही कहा जा सकता है । क्योंकि इन
देशो मे वयवस्था के जितने भी  प्रमुख अंग है चाहे वह राजनितिक नेतृत्व हो , कार्यपालिका हो, न्याय प्रणाली हो, पुलिस हो , सभी  से आम आदमी को ऐसी कोई निराशा या हताशा नही है जिससे इस देश के लोग को अवसादग्रस्त होना पडे ।  किसी भी देश मे उस देश के प्राकृतिक संसाधनो पर मुट्ठीभर लोगो के कब्जे के चलते भी उस देश मे आर्थिक और सामाजिक विषमता को बढ़ावा मिलता है ।



सबसे खुशहाल देश

1. डेनमार्क
2. स्विटज़रलैंड
3. आइसलैंड
4. नार्वे
5. फिनलैंड
6. कनाडा
7. नीदरलैंड्स
8. न्यूजीलैंड
9. आस्ट्रेलिया
10. स्वीडन