Monday, January 9, 2017

History of iphone -Apple

                History of iphone-Apple

9 जनवरी  2007 को एप्पल के सी.ई.ओ. तथा संस्थापक स्टीव जॉब्स ने सान फ्रांसिस्को के मैक वर्ल्ड कांफ्रेंस मे आई फोन का अनावरण किया 

आई फोन की जो मेन जड है वो 2 अगस्त  1993 : एप्पल न्यूटन मैसेज पैड : घटिया लिखावट की पहचान होने के कारण ज्यादा बदनाम हो गया । इसके बाद वाले मॉडल्स को बेहतर बनाया गया ।

और एक बात 7 सितम्बर  2005 :  मोटोरोला आर.ओ.के.आर.ई-1 मोबाइल फोन जिसमे एप्पल की आई ट्यून्स, म्यूजिक साफ्टवेयर, हैंडसेट डिजाइन पर कंट्रोल को लेकर स्टीव जॉब्स नाखुश रहे।

महत्वपूर्ण इन्टरनेट संचारक स्टीव जॉब्स ने साल दर साल आईफोन कुछ इस प्रकार पेश किया ।

1. 29 जून  2007: अमेरिका के एप्पल स्टोर्स मे लोगो की भारी मांग पर सांय 6:00 बजे आईफोन  (2 जी तकनीक सहित ) ब्रिक्री के लिए प्रस्तुत किया ।

खास बात : चीफ डिजाइन आफिसर  (जाॅनी आइव) तथा उनकी 15 सदस्यो वाली टीम की देखरेख मे डिजाइन बनाया गया।
अढाई साल से अधिक समय मे AT&T के साथ आईफोन गुप्त रूप से विकसित हुआ । टेलीकॉम अग्रणी कंपनी की एप्पल के साथ अमेरिका मे बिक्री हेतु विशेष तौर पर 5 वर्षो के लिए डील हुई है। बदले मे हर आईफोन उपभोक्ता के बिल मे से यह 10 डॉलर टेकफर्म को प्रतिमाह देती है।

2. 10 सितम्बर  2007: आईफोन की बिक्री एक मिलियन को पार कर गई ।
3. 12 नवम्बर  2007 : आईफोन फोनो को हमेशा बदलने के लिए टाइम मैग्जीन के कवर पृष्ठ पर रखा गया ।
4.  नवम्बर 2007: आईफोन ने UK ,फ्रांस और जर्मनी के साथ इंटरनेशनल रोल आउट की शुरुआत की ।
5. जुलाई  2008 : आईफोन 3 जी बडी प्रशंसा के साथ बिक्री के लिए आया। पहले डिजाइन की तरह परन्तु जी.पी.एस, 3 जी, डाटा और ट्राई बैंड फंक्शन के साथ ।

एप्प स्टोर खुले, जिससे आई फोन यूजर्स को एप्लिकेशन को डाउनलोड एव खरीदने की सहूलियत मिली । डेवेल्पर्ज को एप से होने वाली आमदनी का 70 प्रतिशत मिला।
6. 19 जून  2009: आईफोन 3 जी 'एस'  मतलब 'स्पीड ' के लिए आया । अन्य सुधारो मे उच्च रैश्यूलूसन 3 एम. पी. कैमरा तथा वीडियो क्षमता भी शामिल हुई।
7.  3 अप्रैल  2010 : आईपाॅड बिक्री के लिए खुला, जिसमे 9.7 इंच टच स्क्रीन की विशेषता थी।
8.   24 जून 2010 : आईफोन 4 ने हाई रेजोल्यूशन  के साथ रिटेल मे धमाका किया। रेटिना डिस्प्ले एंव फेसटाइम वीडियो चैट अतिरिक्त फ्रंट फेसिंग कैमरे के इस्तेमाल के साथ।
9.  5 अक्टूबर  2011: स्टीव जॉब्स की अग्नाशय कैंसर से मौत हो गई, उसके अंतिम शब्द थे ''
ओह वाऊ ओह वाऊ ओह वाऊ ''
10. 14 अक्टूबर 2011: आईफोन  4 एस. प्रमुख भीतरी उन्नयन  तथा 8 एम.पी. कैमरा के साथ 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पहुंचाता है। आई क्लाउड एंड आई मैसेज 
11.  21 सितम्बर  2012 :  एप्पल के नए सी.ई.ओ  टिम कुक ओवरसीज आईफोन 5, लंबी स्क्रीन के साथ। 
12.  16 मई  2013: एप स्टोर ने 50 बिलियन  डाऊनलोड का टारगेट प्राप्त किया। प्रत्येक सेकेंड मे उपभोक्ता 800 एप्स डाऊनलोड कर रहे है।
13.  20 सितम्बर, 2013 : आईफोन  5 एस एंव आईफोन  5 सी बिक्री के लिए तैयार हुआ । पहले वालो मे प्रमुख भीतरी सुधार किए गए,  जबकि बाद वालो मे सस्ती रंगदार प्लास्टिक चैसिज उपलब्ध करवाई गई ।
14.  19 सितम्बर  2014:  आईफोन  6 एंव आईफोन 6 प्लस स्टोरो मे पहुंचे जिनमे क्रमशः 4.7 इंच तथा 5.5 इंच  डिस्पले था। 
इनमे तेज रफ्तार चिप, बेहतर वाई-फाई, उन्नत कैमर एंव एप्पल पे शामिल थे।
15.  24 अप्रैल  2015 को एप्पल वाॅच जारी हुई। 
16. 25 सितम्बर  2015: आईफोन 6 एस. तथा आईफोन 6 एस. प्लस बिक्री के लिए तैयार । अपग्रेड मे हार्डवेयर को बेहतर किया और 3 डी टच को प्रस्तुत किया, जिसने प्रैशर संवेदनशील टच एनपुट्स को सक्षम किया।
17.  31 मार्च, 2016 : आईफोन  एस.ई. ( विशेष संस्करण ) ने आईफोन  6 एस. की कार्यशैली को आईफोन  5 एस. फार्म फैक्टर मे दबा दिया ।
18.  16 सितम्बर  2016: आईफोन  7, आईफोन 7 प्लस  जारी हुए ।  हैडफोन जैक को हटाया गया , जल प्रतिरोध तथा 12 एम.पी.  कैमरे शामिल । 

अफवाह :  2017  आईफोन  8 के बारे मे अफवाह थी की इसके फ्रंट सर्फेस पर कोई भी होम बटन प्रदर्शित नही होगा।

आईफोन  प्रोडक्शन साइकल 

# एप्पल क्यूपरटीनो,  कैलीफोर्निया  मे आई फोन डिजाइन करता है।
# पुर्जे ज्यादातर एशिया से जुटाये जाते है। और फाक्सकाॅन  ( झेंगझोऊ, शेनझान ) व पेगाट्रान  (शंघाई ) को भेजे जाते है  फैक्टरिया क्यूपरटीनो मे एप्पल द्वारा अंतिम रूप दिए गए आई.ओ.एस. आपरेटिंग सिस्टम के साथ लाखो की संख्या मे आई फोन  असेम्बली कर्ता है।