Saturday, January 14, 2017

Amazing facts about train from China to London

Amazing facts about train from China to london  मालगाड़ी चीन यिवु से लंदन तक का सफर
Fix Hindi ki emage
चीन की मालगाड़ी जो लंदन जा रही है । जिसमे सूटकेस कपडे और घरेलू सामान होंगे ।
वैसे ये चीन की पहली मालगाड़ी नही है जो युरोप जा रही है, अभी तक चीन युरोप के 14 शहरो तक अपनी मालगाड़ी के द्वारा सामान भेज चुका है, लंदन 15 वा शहर है।

1 जनवरी को चीन के यिवु स्टेशन से लंदन के लिए एक रेलगाड़ी रवाना हुई है, जो 18 जनवरी को  लंदन के बार्किंग स्टेशन पर पहुँचेगी।
इस मालगाड़ी मे 88 कंटेनर लगे हुए है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यिवु स्टेशन से लंदन के बार्किंग स्टेशन के बीच की दूरी 12,000 किलोमीटर है।   
मगर चीन के लिए ये कोई आश्चर्य वाली बात नही है, क्योंकि चीन इससे पहले (यिवु स्टेशन से मेड्रिड तक मालगाड़ी चला चुका है। 
यिवु और मेड्रिड के बीच की दूरी 13,000 किलोमीटर का सफर तय करती है। यिवु- मैड्रिड रेल रूट दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट है।)

ये ट्रेन यिवु  (चीन ) से चलकर सात देश होते हुए लंदन पहुंचेगी,  जिनमे पहला 
1. कजाखस्तान 
2. रूस
3. बेलारूस 
4. पोलैंड 
5. जर्मनी 
6. बेल्जियम 
7. फ्रांस 
इनके सातो देशो से होकर गुजरेगी ।

मगर इसके बाद  का सफर वो समुद्र के  अंदर बने चैनल टनल से होकर जायेगी, 
दरअसल चैनल टनल समुद्र के नीचे बनी दुनिया की सबसे  लंबी सुरंग है
चैनल टनल इंग्लिश चैनल के नीचे समुद्र के एक हिस्से मे बनी है,  इंग्लिश चैनल समुद्र का वो हिस्सा है जो फ्रांस और ब्रिटेन को अलग करता है। चीन की मालगाड़ी लंदन पहुंचने से पहले 50 किलोमीटर लंबी सुरंग मे दौड़ेगी ।

पटरियो पर  बनाए जा रहे व्यापारिक मार्ग को आयरन सिल्क रूट कहा जा रहा है। असल मे सिल्क रोड की शुरुआत या उस  आर्थिक सडक का निर्माण जिसे वन बेल्ट वन रोड भी कहा जा रहा है।
चीन ने वर्ष 2016 मे चीन ने अपने शहर यिवु से ईरान की राजधानी तेहरान तक मालगाड़ी चलाई । 
यिवु - तेहरान मालगाड़ी ने 10400 किलोमीटर का सफर 14 दिनो मे पूरा किया।