Sunday, October 16, 2016

Hindu name kaise pada:- हिंदू शब्द की उत्पत्ति

हिंदू  नाम कैसे पडा
' ' हिंदू ' ' शब्द करीब छठी- पाँचवी शताब्दी ईसा पूर्व मे प्रयुक्त होने वाले एक प्राचीन फारसी शब्द , जिसका इस्तेमाल सिंधु नदी ( Indus) के पूर्व के क्षेत्र के लिए होता था
, से निकला था । अरबी लोगो ने इस फारसी शब्द को बनाए रखा और इस इलाके को  '' अल हिंद '' और यहाँ के निवासियो को ''हिंदी '' कहा । कालांतर मे तुर्को ने सिंधु से पूर्व मे रहने वाले लोगो को ''हिंदू '' ; उनके निवास स्थल को '' हिंदुस्तान '' तथा उनकी भाषा को ''हिंदवी'' का नाम दिया । इनमे से कोई भी शब्द लोगो के धार्मिक चिन्ह का घोतक नही था।