Monday, November 28, 2016

Smart netbanking :- मनी ट्रांसफर आनलाइन स्मार्ट तरीके

Smart netbanking....मनी ट्रांसफर




हाल ही मे  भारत देश मे 500और 1000 के नोट बंद कर दिए गए है । जिससे देश मे कैश की समस्या हो गई है। जिससे बैंक और एटीएम के बाहर लाइन लगानी पड रही है। मगर इस दुनिया मे हर समस्या का समाधान है। बस आपको थोडा सा टेक्सटाइल सेवी होना पडेगा ।



होनहार सकता है बहुत जल्द ही नोट की कमी दूर होनहार जायेगी मगर नेटबैकिंग आपके लिए एक सरल तरीका है जिससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।


इससे आप घर बैठे कंम्प्यूटर या स्मार्ट फोन से भी लेनदेन  कर सकते है। आपलोगो को कैशलेस पेमेंट सीख लेना  चाहिए क्योंकि आने वाले समय मे कैशलेस पेमेंट का दायरा और तेजी से बढने वाला है।
इसमे डरने वाली कोई बात नही है बस थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी । इसके जरिए बिल पेमेंट से लेकर फंड ट्रांसफर सबकुछ कर सकते है ।


पहले जानते है कि कैसे नेट बैंकिंग को सुरक्षित रखे


☆ नेट बैंकिंग मे हमेशा पासवर्ड बदलते रहे।

पासवर्ड को आनलाइन की बजाय आफ लाइन सहेज कर रखे।

☆ नेट बैंकिंग सार्वजनिक कंप्यूटर पर न करे। करते भी है तो कंप्यूटर से कैच ब्राउजिंग हिस्ट्री और टेंपररी फाइल डिलीट कर दे।

☆ बैंक कभी भी एटीएम पिन, जन्मतिथि जैसी गोपनीय और निजी सूचनाए फोन या ई-मेल के जरिए नही पूछता है।इस बारे मे बैंक लगातार एसएमएस अलर्ट भी भेजता है। बैंक से आने वाले फोन ई मेल या एसएमएस को हमेशा चेक करते रहे। संदिग्ध लगने पर बैंक या कस्टमर केयर से सम्पर्क करे।


☆ जिस कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग करते है उसमे हमेशा लाइसेंस वाले एंटी वायरस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करे।


☆ नेट बैंकिंग मे ध्यान रखे कि यूआरएल मे https://

लिखा हो ।इसका मतलब वेबसाइट का सुरक्षित होना है।


☆ हमेशा ब्राउजर के एड्रेस बार मे जाकर अपने बैंक का यूआरएल  टाइप करे।



आखिर कैसे नेट बैंकिंग की शुरुआत कैसे करे मै आपको स्टेप बाइ बताता हु बस आपको ध्यानपूर्वक समझना होगा।


स्टेप 1:- सबसे पहले आपका जिस बैंक मे एकाउंट है उस बैंक की इंटरनेट सर्विस से जुडने होगा । इसके लिए बैंक मे अप्लाई कर सकते है। बैंक द्वारा यूजरनेम व पासवर्ड मिलने पर बैंक की वेबसाइट पर जाकर यूजरनेम,  पासवर्ड और मोबाइल ओटीपी  ( वन टाइप पासवर्ड ) की मदद से नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते है ।


स्टेप 2:- अब जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना है । उसे अपने एकाउंट के साथ लिंक कर बेनिफिशियरी  (एड पेयी) बनाना होगा । इसके लिए एकाउंट मे फंड ट्रांसफर आॅप्शन  पर जाए।

यहां आपको फंड ट्रांसफर के कई विकल्प मिलेगे आपको थर्ड पार्टी ट्रांसफर या इंटर बैंक ट्रांसफर मे जाकर एड बेनिफिशियरी आॅप्शन पर क्लिक करना होगा । यहाँ आपसे उस बैंक एकाउंट के संबंध मे यानि उस व्यक्ति का नाम,  एकाउंट नंबर , आइएफएससी  कोड पूछा जायेगा । उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे ।

कई बैंक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए बैंक बेनिफिशियरी के लिए ओटीपी की डिमांड करते है।


स्टेप 3:- आनलाइन बेनिफिशियरी एड करने के बाद बैंक इसकी जांच करता है। इसमे 2-12 घंटे से लेकर  1 दिन तक का समय भी लग सकता है।

पेयी एड होने की सूचना आपको फोन मे मैसेज या आपके ई मेल पर दी जाती है।  बेनिफिशियरी एड हो जाने के बाद आप कभी भी एनईएफटी या आइएमपीएस के जरिए उसके एकाउंट मे पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

आखिर कैसे करे फंड ट्रांसफर?


अब अगर  आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते है , तो फंड ट्रांसफर या थर्ड पार्टी ट्रांसफर के आॅप्शन पर जाना होगा , यहा आपको आर टी जी एस,  एन ई एफ टी , आई एमसीडी पी एस जैसे कई विकल्प मिलेंगे आपको इसमे से एन इस एफ टी या आइएमपीएस चुन सकते है ।

नेट बैंकिंग के लिए जिस एकाउंट मे फंड ट्रांसफर करना है । उसे सलेक्ट करो । खुली हुई विंडो मे आपको पेयी की एकाउंट डिटेल भरनी होगी, जिसमे नाम , बैंक का पता, ट्रांसफर की जाने वाली रकम शामिल होगी पेयी एकाउंट की डिटेल्स पूरी करने के बाद आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड का नंबर ,सीवीवी  नंबर और एक्सपायरी डेट डालनी होगी ।

( सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे लिखी  तीन अंक की संख्या है)


इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके बैंक एकाउंट से पैसे कटकर आपके द्वारा दिए हुए गए दूसरे बैंक एकाउंट मे ट्रांसफर हो जायेगे ।


और भी तरीके है जिससे फंड ट्रांसफर कर सकते है ।


1 .  RTGS:- (रियल टाइम ग्राॅस सेटलमेंट सिस्टम ) इस प्रक्रिया से तेजी से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है । इसका इस्तेमाल बडे फंड ट्रांसफर के लिए होता है । आमतौर पर यह बैंको के जरिए किया जाता है ।


2 .  NEFT :- यह फंड ट्रांसफर का आसान तरीका है । हालांकि आप निर्धारित कार्यदिवस मे ही फंड ट्रांसफर कर सकते है । आमतौर पर कार्य दिवस के दौरान हर एक घंटे पर इसके तहत फंड ट्रांसफर होते है। यह ट्रांजैक्शन बैंक ब्रांच,  इंटरनेट ट्रांजैक्शन या एटीएम के जरिए भी हो सकता है।


3 .  IMPS :- (इमिडियट पेमेंट सर्विस ) इसके जरिए चौबीस घंटे कभी भी मोबाइल,  इंटरनेट, एटीएम के जरिए किसी भी बैंक मे इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर सकते है ।


यह जानकारी आपको कैसी लगी जरुर कमेंट्स करके हमे बताए ।

या कोई जानकारी चाहिए ई बैंकिंग के बारे मे तो जरूर कमेंट्स करके या मेरे ई मेल पर संपर्क करें सकते है।