Sunday, September 18, 2016

Tallest buildings in the world :- दुनिया की 10 सबसे उँची इमारत ...

Tallest building in the world.... दुनिया की 10 सबसे ऊँची इमारत
1. बुर्ज खलीफा :- बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है। जिसकी ऊंचाई 828मीटर (2723 ft) है। जो दुबई , सयुक्त अरब अमिरात मे है । इसमें 163मंजिल है । इसके निर्माण मे 6 साल का समय लगा और 8अरब डाॅलर की राशि खर्च हुई । बुर्ज खलीफा का निर्माण 21 सितंबर 2004 मे शुरु हूआ था । इसका अधिकारिक उद्घाटन

4 जनवरी 2010 को हुआ था इसके निर्माण मे 12,000 मजदूरो ने प्रतिदिन काम किया । इस इमारत की लिफ्ट 65 किमी  की रफ्तार से चलती है । बुर्ज खलीफा के मालिक एमार प्रोपर्टीज है।
2. शंघाई टावर :- शंघाई टावर दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची इमारत है। जो शंघाई चीन मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 632 मीटर (2073ft) है। इसमें 128 मंजिल है । इसका निर्माण प्रारम्भ 29 नवबर 2008 मे शुरु हुआ था  जो 2014 मे बनकर तैयार हुआ था इसके निर्माण मे 6 साल का समय लगा । और इसके निर्माण मे 4.2 बिलियन डाॅलर का खर्च हुआ । इस गगनचुंबी इमारत के मालिक शंघाई टावर कांस्टरक्शन डेवलपमेंट है ।
 3. One world trade center:-  वन World ट्रेड सेंटर जो World ट्रेड सेंटर की जगह पर बनी नई इमारत है। World ट्रेड सेंटर , अमेरिका मे न्यूयार्क के मैनहैटन मे बने दो टावर रुपी इमारतो को जोड़ा था । जिसे 4 सितंबर 2001 को आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुडे आतंकवादिओ ने नष्ट कर दिया था । जिसमे 2700 लोगो की मौत हो गयी थी ।  
अब बात वन  world ट्रेड सेंटर की जो न्यूयार्क सिटी अमेरिका मे है । यह दुनिया की तीसरी सबसे  ऊँची इमारत है जिसकी ऊंचाई 541 मीटर है इसमें 104 मंज़िल है ।  इसका निर्माण 27 अप्रैल 2006 को शुरु हुआ था  जो 2014 को बनकर तैयार हुआ इसके निर्माण मे 8 साल लगे । इसके पुनर्निर्मित जगह के मालिक पाॅर्ट अथाॅरिटी के कार्यकारी निर्देशक पैटरिक फोरे है 
4. CTF Finance center:- सी टी एफ फाईनेंस सेंटर  दुनिया की चौथी सबसे ऊँची इमारत मे शुमार है ।यह इमारत Guangdong चीन मे है । इसकी ऊंचाई 530मीटर (1740ft) है इस इमारत मे  111 मंज़िल है। इसको बनाने की शुरुआत 2010 मे शुरु हुआ था जो 30 मई 2016 मे बनकर तैयार हुआ इसमें  86 लिफ्ट है टाॅप लिफ्ट की गति 20m/s है । यह चीन की दूसरी सबसे ऊँची इमारत है ।इसके निर्माण मे 6 साल और इसको बनाने मे 1.8 बिलियन डाॅलर खर्च हुआ इस इमारत के मालिक Chow tai fook  इन्टरप्राइजेज है 
5. Shanghai world financial center:-  शंघाई world फाइन्नेशियल सेंटर दुनिया की पाँचवी सबसे ऊँची इमारत है । जो शंघाई चीन मे है । इसकी ऊंचाई 492 मीटर (1614ft) है । इसमें  101 मंज़िल है इसकी बनने की शुरुआत 27अगस्त 1997 को शुरु हुई थी जो 2008 मे बनकर तैयार हुआ इसे बनाने मे 11 साल का समय लगा । इस इमारत मे 91 लिफ्ट है जिनकी गति 10m/s है। इसके बनाने मे 1.2 बिलियन डालर का खर्च हुआ ।इसके Owner  शंघाई world फाइनेन्शियल सेंटर  कम्पनी लिमिटेड है ।
6. Internationale commerce center:-  इन्टरनेशनल काॅमर्स सेंटर यह इमारत कोवलून स्टेशन होंग कोंग मे स्थित है । इसकी ऊंचाई 469 मीटर है इसमें  108 मंज़िल है इस इमारत की बनने की शुरुआत 2002 मे हुआ था जो 2010 मे बनकर तैयार हुआ  इसको बनाने मे 8 साल का समय लगा । इसकी Estimated investment hk29 बिलियन डालर की लागत आयी है ।
7. Petronas twin tower 1 :- पेट्रोनस ट्विन टावर जो कुआला लंपूर मलेशिया मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 451.9मीटर(1484 फीट )है। इसके बनने की शुरुआत 1मार्च 1993  को शुरू हुआ था जो 1 मार्च 1996   को बनकर तैयार हुआ । इसको बनाने मे तीन साल तथा 1.6 बिलियन डालर खर्च हुआ । इसमें  40 लिफ्ट है । और इस इमारत के मालिक के एल सी सी होल्डिंग्स है। 
8.  पेट्रोनस ट्विन टावर 2:- यह इमारत भी  मलेशिया के कुआला लंपूर मे है इसकी ऊंचाई भी  491.9मीटर(1483फीट) है। इसका निर्माण भी 1998 मे ही हुआ था ।
9. Zifeng tower:-  जिफेंग टावर जो जिआन्गसु चीन मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 450मीटर(1480फीट) है इसके निर्माण की शुरुआत मई 2005 मे शुरु हुआ था जो जनवरी 2010मे बनकर तैयार हुआ । इसके निर्माण मे 5बिलियन RMB का खर्च हुआ  है इसमें  54 लिफ्ट है।
10. Taipei 101:- टाइपेइ 101 यह इमारत टाइपेइ ताइवान मे स्थित है । इसकी ऊंचाई 509.2मीटर(1671फीट) है। इसका  निर्माण  1999 मे शुरु हुआ था जो 2004 मे बनकर तैयार हुआ । इसके बनाने मे 1.934 बिलियन डालर का खर्च हूआ । इसमें  61 लिफ्ट है। इस इमारत के मालिक Taipei financial center corporation है।


आपको  यह पोस्ट कैसी लगी जरुर बताये ।