Wednesday, September 21, 2016

The art of living:- की कुछ खास बात :- श्री श्री रविशंकर द्वारा

दक्षिण भारत मे 1956 मे श्री श्री रविशंकर जी का जन्म हुआ था। गुरुदेव को वैदिक साहित्य एंव भौतिक विज्ञान मे डिग्री प्राप्त है। 

1997 मे गुरुदेव ने इन्टरनेशनल एसोसिएशन फाॅर ह्यूमन वैल्यूज की स्थापना की जिसका मुख्यालय जेनेवा स्विटज़रलैंड मे है । द आर्ट आॅफ लिविंग के साथ मिलकर आई ए एच वी सतत विकास की परियोजनाओ , विवाद सुलझाने के प्रयासो एंव आपदा राहत कार्यो मे सहयोग करता है। 
श्री श्री रविशंकर को अब तक प्राप्त सम्मान 
1. गुरुदेव को पदम विभूषण सम्मान , नई दिल्ली भारत 2016
2. सर्वोच्च नागरिक सम्मान ''आॅर्डेन डे ला डेमोक्रेसिया सिमोन बोलिवर'' बोगोटा , कोलम्बिया 2015
3. लीमा पेरू की म्युनिसिपैलिटी द्वारा ह्यूमेनिटेरिन अवार्ड 2015
4. ऐन्डीऐन पार्लियामेन्ट ( बोलिविया ,कोलम्बिया ,ईक्वेडोर और पेरू) ने लीमा , पेरू मे स्थित मुख्य सचिवालय मे गुरुदेव को सर्वोच्च डिग्री , '' मेडाला डे ला इन्टीग्रेसियोन एन एल ग्रेडो डे ग्रान आॅफिसियल '' से सम्मानित किया । यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय है।
5. सर्वोच्च नागरिक सम्मान '' नेशनल आॅर्डर आॅफ मेरिटो डे कम्यूनेरोस '' पेराग्वे 2012
6. डाॅक्टरेट आॅनोरिस कौजा , युनिवर्सिदाद आॅटोनिमा डे एसुनशिओन आॅफ पेराग्वे 2012
7. ब्युनस आर्यस युनिर्वसिटी द्वारा डिप्लोमा आॅफ आॅनर 2012 
8. आॅनोरिस कौजा डाक्टर सिग्लो युनिर्वसिटी कैम्पस कोरडोबा अर्जेन्टीना 2012
9. तीरादेन्तेस मेडल इन रियो ,  रियो डे जैनरियो स्टेड का सर्वोच्च सम्मान 2012
10. क्रान्स मोनटाना फोरम अवार्ड ब्रूसेल्स 2011
11. आॅर्डर आफ द पोल स्टार , मंगोलिया 2006
12. भारत शिरोमणि पुरस्कार  नई दिल्ली 2004
13. भारत के राष्ट्रपति द्वारा योग शिरोमणि ( योग का सर्वोच्च रत्न ) की उपाधि 1986

आर्ट आॅफ लिविंग की स्थापना 1981मे हुई थी।  80 के दशक मे बैंगलोर भारत मे सबसे पहले आर्ट आॅफ लिविंग विद्यालय वेद विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की गई। गुरुदेव ने 5 एच कार्यक्रम आरम्भ किया।

90 के दशक मे उत्तरी अमेरिका मे पहले आर्ट आॅफ लिविंग आश्रम की स्थापना की गई । गुरुदेव ने आर्ट एक्सेल कार्यक्रम बनाया और एस एस आर वी एम की नींव रखी । एपेक्स कार्यक्रम आरंभ किया गया आई ए एच वी की स्थापना हुई। वाई एल टी पी की स्थापना हुई।

2000से 2010 तक दिव्य समाज का निर्माण कार्यक्रम तैयार किया गया । सृजन का शुभारंभ हुआ । बी डब्ल्यू एस बनाया गया । गुरुदेव ने World कानफ्रेंस आॅन स्पिरेचुअल रीजनरेशन एन्ड ह्युमन वैल्यूज का संचालन कीया। कृषि संस्थान की स्थापना हुई। आर्ट आफ लिविंग ने 25 वर्ष पूरे होने की रजत जयन्ती मनाई। श्री श्री युनिर्वसिटी का आरंभ हुआ।

आर्ट आॅफ लिविंग ने बर्लिन मे 30वी वर्षगाँठ मनाई। गुरुदेव ने विभिन्न संस्कृतियो के लोगो को एकसाथ लेकर आए और उन्होनें यह संदेश दिया कि संस्कृतियो की भिन्नता के बावजूद हम एक ही परिवार ' वसुधैव कुटुम्बकम ' के सदस्य है।

सुर्दशन क्रिया :- इस रहस्य को जानना कि हमारी श्वास मे कितनी शक्ति है।
हमे अपने अन्दर शुद्धिकरण की प्रक्रिया करनी होगी । नींद हमे थकान से आराम देती है । लेकिन गहरा तनाव हमारे शरीर मे बना रहता है । सुर्दशन क्रिया अन्दर से शुद्धि करती है। हमारे श्वास मे एक बहुत बडा रहस्य छिपा हुआ है। ( श्री श्री रविशंकर)

नशामुक्ति कार्यक्रम
श्री श्री रविशंकर के आर्ट आफ लिविंग के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम काबिलेतारिफ है। जो 2003 मे पश्चिम बंगाल मे नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना की । भारत एवं विश्व के दूसरे हिस्सो मे मेडिकल कैंपो द्वारा स्थित सुधार करने तक आर्ट आफ लिविंग फाउण्डेशन एक दशक से अधिक समय से नशामुक्ति के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है।
यह भारत के पंजाब , पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश , गुजरात, मध्यप्रदेश क्षेत्रो तक पहुँच चुका है। इससे पंजाब मे 12,000 लोगो को लाभान्वित किया। 2014 मे नशामुक्ति कार्यक्रमो के लिए आर्ट आफ लिविंग ने सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।

समाज सेवा 
आर्ट आफ लिविंग विभिन्न क्षेत्रो मे समाज सेवा कर रहा है।
* शांति एवं विवाद का समाधान
* आपदा राहत कार्य
* पर्यावरण की देखभाल
* शिक्षा
* कैदियो का पुनर्वास
* ग्रामीण विकास
* महिला सशक्तिकरण
विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रो मे भी  सहयोग किया जिनमे :-
* उडीसा चक्रवात भारत (1999)
* गुजरात ,भारत (2001)
* जकार्ता बाढ , इण्डोनेशिया (2002,फरवरी 2007)
* एल्बे नदी बाढ , जर्मनी(2002)
* बाम भुकम्प ,ईरान( 2003)
* सुनामी (दिसम्बर 2004)
* कैटरीना तुफान , यू एस ए  (अगस्त 2005)
* कश्मीर पाकिस्तान (2005)
* सूरत बाढ भारत  (अगस्त 2006)
* शिचुआन भूकम्प  (मई2008)
* पूर्वी भारत मे बाढ राहत (2008)
* हैती भूकम्प (2010)
* नेपाल भूकम्प (2015)
* चेन्नई बाढ राहत (2015)

आर्ट आफ लिविंग ने मिशन ग्रीन अर्थ अभियान का आरम्भ किया । ताकि लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहन मिले ।
इस प्रोजेक्ट को युनाईटेड नेशन्स मिलेनियम कैम्पेन एवं युनाईटेड नेशन्स एनवायराॅनमेन्ट प्रोग्राम के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। विश्व  के 36 देशो एवं भारत के 26 राज्यो मे करीब 10 करोड से ज्यादा पेड लगाए गये है।

दुनिया भर मे श्री श्री रविशंकर जी के आश्रम है जिनमे:-
* जर्मन आश्रम , बैड एन्टोगैस्ट
* पुणे आश्रम , भारत 
* ईटानगर आश्रम , भारत
*हैदराबाद आश्रम , भारत 
* गुवाहटी आश्रम ,भारत 
* वाशिंग्टन डी सी , यू एस ए
* कनाडा आश्रम,उत्तरी अमेरिका
* रूसी आश्रम 
* बून आश्रम , उत्तरी कैरोलीना , यू एस ए
*पोलैंड आश्रम
*  गुजरात आश्रम
* केरल आश्रम
ये आश्रम जो दुनिया भर मे प्रकाशस्तम्भ के नाम पर मशहूर है ।